अजमेर उर्स के लिए विशेष ट्रेन का संचालन,छपरा के यात्रियों को मिलेगा लाभ

  • Post By Admin on Jan 20 2023
अजमेर उर्स के लिए विशेष ट्रेन का संचालन,छपरा के यात्रियों को मिलेगा लाभ

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05105 मऊ -अजमेर 27 जनवरी को और 05106 अजमेर-मऊ 30 जनवरी को एक फेरे में संचालित की जाएगी। यात्रियों को इस गाड़ी में यात्रा करने के लिए  कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बात की जानकारी जन सम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी।अजमेर के लिए यह ट्रेन छपरा और आसपास के जिलों के यात्रियों लिए विशेष सुविधा प्रदान  करेंगी।

गाड़ी संख्या 05105 मऊ-अजमेर 27 जनवरी शुक्रवार को मऊ से 20:30 बजे प्रस्थान करेंगी।मुहम्मदाबाद से 20:52 बजे, आजमगढ़ से 22:00 बजे, खोरासोन रोड से 22:37 बजे, शाहगंज से 23:30 बजे प्रस्थान करेंगी। दूसरे दिन बाराबंकी से 04:52 बजे, बादशाह नगर से 05:43 बजे, ऐशबाग से 06:20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08:35 बजे, कनौज से 09:42 बजे, फरुखाबाद से 11:10 बजे, कासगंज से 12:40 बजे, हाथरस सिटी से 13:34 बजे, मथुरा जंक्शन से 14:50 बजे, अछनेरा जं से 16:05 बजे, भरतपुर से 16:40 बजे, बांदीकुई से 19:05 बजे, जयपुर से 20:25 बजे से निकलकर 23:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी को अजमेर से 09:00 बजे प्रस्थान करेंगी  जयपुर से गाड़ी 11:10 बजे, बांदीकुई से 13:10 बजे, भरतपुर से 14:07 बजे, अछनेरा जंक्शन से 14:55 बजे, मथुरा जंक्शन से 15:50 बजे, हाथरस सिटी से 16:32 बजे, कासगंज से 17:25 बजे, फरुखाबाद से 19:20 बजे, कनौज से 20:45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 01:30 बजे, बादशाह नगर से 01:55 बजे, बाराबंकी से 02:32 बजे, शाहगंज से 08:10 बजे, खोरासन रोड से 08:45 बजे, आजमगढ़ से 09:45 बजे, मुहम्मदाबाद से 10:30 बजे निकलकर 11:20 बजे मऊ पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एसएलआरडी 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।