रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप का आमना सामना, इस कंपनी को खरीदने के लिए लगा सकतें है बड़ा दांव
- Post By Admin on Jan 03 2023

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप अब एक और कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया में आमने सामने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ बेस्ड SKS Power कंपनी को खरीदने के लिए इन बड़ी कंपनियों के साथ साथ पांच और कंपनी भी शामिल हैं। जिसमें एक सरकारी कंपनी भी बोली लगाने के लिए तैयार है।
आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ की पावर कंपनी SKS Power पर दो बैंकों का भारी कर्ज है। कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 1,890 करोड़ रुपए बकाया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ कंपनी बोलियों का मूल्यांकन करेंगी, साथ ही फाइनेंशियल पाटनर्स के साथ इस डील को लेकर चर्चा भी की जाएगी। सात कंपनियां इस रेस में शामिल : बोली सबमिट करने के लिए अंतिम डेट 30 दिसंबर, 2022 थी। इस बोली के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी ग्रुप , टोरेंट पवार, जिंदल पावर, सरकारी कंपनी एनटीपीसी , सारदा इनर्जी एंड मिनलल्स और सिंगापुर बेस्ड वेंटेज प्वॉइंट असेट मैनेजमेंट ने इस बोली के लिए फाइनल बिड सबमिट किया है।