रिलायंस कंज्यूमर ने किया वेल्वेट का अधिग्रहण, FMCG सेक्टर में बढ़ाएगा दबदबा

  • Post By Admin on Feb 14 2025
रिलायंस कंज्यूमर ने किया वेल्वेट का अधिग्रहण, FMCG सेक्टर में बढ़ाएगा दबदबा

चेन्नई : भारत के एफएमसीजी बाजार में बड़ा बदलाव आया है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने प्रतिष्ठित पर्सनल केयर ब्रांड 'वेल्वेट' का अधिग्रहण कर लिया है। यह ब्रांड सैशे पैकेजिंग में अपने इनोवेशन के लिए जाना जाता है और इसकी जड़ें 1980 के दशक से भारतीय बाजार में फैली हुई हैं।  

रिलायंस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह अधिग्रहण भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी वेल्वेट की समृद्ध विरासत को और मजबूत करने की दिशा में काम करेगी।  

RCPL के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम वेल्वेट को रिलायंस परिवार में शामिल कर गर्व महसूस कर रहे हैं। वेल्वेट ने लाखों भारतीयों तक किफायती पर्सनल केयर उत्पाद पहुंचाए हैं। हम इस ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।"

वहीं, वेल्वेट के संस्थापक डॉ. सी. के. राजकुमार, जिन्हें "सैशे किंग" के नाम से जाना जाता है, ने 1980 में भारतीय बाजार में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया था। उन्होंने शैंपू के छोटे पाउच लाकर पर्सनल केयर उत्पादों को आम जनता के लिए सुलभ बनाया।  

वेल्वेट के उत्तराधिकारी सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, "रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ काम करने और वेल्वेट को एक नए अध्याय में प्रवेश कराते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह अधिग्रहण वेल्वेट की पहुंच को और बढ़ाएगा।"

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस अधिग्रहण से FMCG और पर्सनल केयर सेगमेंट में रिलायंस की स्थिति और मजबूत होगी। RCPL पहले से ही अपने कई उपभोक्ता उत्पादों के जरिए बाजार में मजबूती से उभर रहा है, और वेल्वेट का जुड़ना कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने में मदद करेगा।