कमजोर हुआ ग्लोबल मार्केट, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख

  • Post By Admin on Jan 25 2023
कमजोर हुआ ग्लोबल मार्केट, एशियाई बाजारों का मिला जुला रुख

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट ने पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले कारोबार के साथ अपने दिन का अंत किया था। डाओ फ्यूचर्स भी फिलहाल दबाव के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी दबाव की स्थिति में काम करते हुए नजर आ रहे थे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज मिली जुली शुरुआत हुई है। डॉलर पर भी पिछले 7 महीने के दौरान सबसे ज्यादा दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज डॉलर इंडेक्स गिरकर 101.66 के स्तर पर पहुंच गया है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में सिर्फ डाओ जोंस में बढ़त देखी गई। इसके अलावा बाकी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार करके बंद हुए। डाओ जोंस 104.40 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,733.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैस्डेक ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,334.27 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,016.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ही टेक सेक्टर से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही अन्य कंपनियों के कमजोर नतीजों ने भी वॉल स्ट्रीट पर नेगेटिव असर डाला। डॉलर इंडेक्स की गिरावट भी बाजार पर असर डालती नजर आई। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से लगातार डॉलर इंडेक्स 102 के स्तर से नीचे बना हुआ है।

इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव की स्थिति में कारोबार करते नजर आए। हालांकि यूरोपीय बाजार ने पिछले सत्र में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन पीएमआई आंकड़ों के जारी होने के बाद यहां भी दबाव की स्थिति बन गई। इस दबाव की वजह से एफटीएसई इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,757.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,093.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,050.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,038 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,839.63 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 115.07 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,414.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.78 प्रतिशत की बड़ी छलांग के साथ 3,352.31 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 1.36 प्रतिशत उछलकर 2,427.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,264.81 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,684.08 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।