ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशिया के दो तिहाई बाजारों में छुट्टी

  • Post By Admin on Jan 23 2023
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशिया के दो तिहाई बाजारों में छुट्टी

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी नजर आई थी। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि चीन का न्यू ईयर डे होने की वजह से आज एशिया के दो तिहाई बाजार बंद हैं।

लगातार गिरावट का सामना करने के बाद पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी का रुख बना। नैस्डेक 288.17 अंक यानी 2.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,140.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.89 प्रतिशत की की छलांग लगाकर 3,972.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस 330.93 अंक यानी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,375.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज सिर्फ एसजीएक्स निफ्टी, निक्केई और सेट कंपोजिट इंडेक्स में कारोबार हो रहा है। चाइनीज न्यू ईयर डे होने की वजह से स्ट्रेट्स टाइम्स, हैंग सेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी, जकार्ता कंपोजिट और शंघाई कंपोजिट इंडेक्सों में कारोबार नहीं हो रहा है एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 118 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,162.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है । इसी तरह निक्केई इंडेक्स 351.74 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की छलांग लगाकर 26,905.27 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,680.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।