जियो ट्रू 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क पर दौड़ेंगे शाओमी के सभी 5G स्मार्टफोन

  • Post By Admin on Dec 28 2022
जियो ट्रू 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क पर दौड़ेंगे शाओमी के सभी 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली : स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी इंडिया ने अपने यूजर्स को 'ट्रू 5जी' एक्सपीरियंस देने के लिए रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। पार्टनरशिप के बाद शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन अब जियो के स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी पर दौड़ने लगेंगे। जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क तक पहुंचने के लिए यूजर्स को अपने शाओमी और रेडमी स्मार्टफोन सेटिंग में नेटवर्क टाइप को बदलकर 5G करना होगा।

जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए शाओमी और रेडमी के कुछ मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। इन मॉडल्स में Mi 11 Ultra 5G, Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Redmi Note 11 Pro+ 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 11T 5G, Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 10T 5G, Mi 11X 5G, Mi 11X Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G शामिल हैं।

शाओमी के Redmi K50i और Redmi Note 11T 5G जैसे स्मार्टफोन्स को रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेटवर्क पर कठोर परीक्षणों से गुजारा गया। यूजर्स के लिए सुकुन की बात यह है कि अब शाओमी और रेडमी के अधिकांश 5जी डिवाइस रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क पर बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, शाओमी इंडिया के अध्यक्ष, मुरलीकृष्णन बी ने कहा, “ भारत को 5जी-रेडी बनाने के लिए शाओमी प्रतिबद्ध है। हम स्मार्टफोन के साथ 5जी क्रांति की अगुआई कर रहे हैं, जो उचित कीमत पर बेहतरीन फीचर्स के साथ आकर्षक 5जी एक्सपीरियंस देते हैं। कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए हमने रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। हमें उम्मीद है कि इससे उपभोक्ताओं को अपने शाओमी और रेडमी हैंडसेट पर रिलायंस जियो के ट्रू 5जी अनुभव के साथ सर्वश्रेष्ठ 5जी का आनंद मिलेगा।"

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष, सुनील दत्त ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हर आमजन तक ट्रू 5जी पहुंचाना ही जियो का मिशन है और हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आने वाले सभी शाओमी 5जी उपकरणों में मौजूदा नेटवर्क फीचर्स के अलावा स्टैंडअलोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ट्रू 5जी को सपोर्ट करने के लिए स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर-अपग्रेड किया गया है।

ट्रू 5G कनेक्टिविटी होने से यूजर्स अब बिन किसी रुकावट के वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे, हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो कॉल का आनंद ले पाएंगे और अपने उपकरणों पर लो लेंटेंसी गेमिंग कर सकेंगे।