ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

  • Post By Admin on Dec 29 2022
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार से लेकर एशियाई बाजारों तक आज दबाव की स्थिति बनी हुई दिख रही है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट का रुख बना, जिसके कारण तीनों प्रमुख सूचकांक 1.1 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए। इस गिरावट के कारण नैस्डेक पिछले 1 साल के सबसे निचले स्तर के काफी करीब पहुंच गया। इसी तरह यूरोपियन बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव में कारोबार करते नजर आए।

पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 139.94 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,213.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 1.20 प्रतिशत टूट कर 3,783.22 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया। वहीं, डाओ जोंस 365.85 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,875.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिकी बाजार में पूरे सत्र के दौरान दबाव बना रहा। इस दौरान एप्पल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जबकि एनर्जी सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपियन मार्केट में भी कोरोना संक्रमण के डर ने कारोबार पर प्रतिकूल असर डाला। पूरे सत्र के कारोबार के दौरान एफटीएसई इंडेक्स को छोड़ कर शेष दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,497.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएसी इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,510.49 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,925.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार और अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों में भी साफ-साफ नजर आ रहा है, जहां सेट कंपोजिट इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेट कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.09 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 1,648.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एसजीएक्स निफ्टी 109 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूट कर 18,028 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 314.51 अंक यानी 1.19 प्रतिशत टूट कर 26,025.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स 223.06 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,675.85 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,239.61 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

ताइवान वेटेड इंडेक्स भी आज 134.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूट कर 14,038.90 अंक के स्तर पर है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,242.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,077.80 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 6,850.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।