चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स लुढ़का

  • Post By Admin on Jan 25 2023
चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स लुढ़का

नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार पर आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वैसे वैसे शेयर बाजार पर दबाव भी बढ़ता गया। चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.88 प्रतिशत और निफ्टी 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.76 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडाणी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 4.66 प्रतिशत से लेकर 1.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,928 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 420 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,508 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 25 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 144.02 अंक की गिरावट के साथ 60,834.73 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी लगातार गिरावट आती चली गई। शुरुआती कारोबार के दौरान खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि इस सूचकांक की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 538.68 अंक की कमजोरी के साथ 60,440.07 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 24.95 अंक गिरकर 18,093.35 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में शुरुआत से ही बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी की चाल भी लगातार गिरती चली गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 168.95 अंक टूटकर 17,949.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 114.74 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,864.01 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 16.80 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,101.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 37.08 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,978.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 0.25 अंक यानी 0.001 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,118.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।