भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को मिली रफ्तार, वियतनाम की विनफास्ट ने तमिलनाडु में शुरू किया प्लांट
- Post By Admin on Aug 04 2025

चेन्नई : भारत के तेजी से बढ़ते ईवी बाजार में एक और वैश्विक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने सोमवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपने अत्याधुनिक असेंबली प्लांट का औपचारिक उद्घाटन किया।
करीब 16,000 करोड़ रुपये के चरणबद्ध निवेश की शुरुआत के रूप में स्थापित यह प्लांट विनफास्ट की भारत में दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। शुरुआत में यह इकाई कंपनी के दो प्रीमियम ईवी मॉडल – वीएफ 6 और वीएफ 7 की 50,000 यूनिट प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के साथ कार्यरत होगी, जिसे बढ़ाकर 1.5 लाख यूनिट तक किया जा सकता है।
भारत को बनेगा ग्लोबल निर्यात केंद्र
विनफास्ट का लक्ष्य थूथुकुडी को दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों के लिए ईवी निर्यात हब के रूप में विकसित करना है। कंपनी का मानना है कि तमिलनाडु का मजबूत बुनियादी ढांचा, कुशल श्रमिक बल और सुगम बंदरगाह संपर्क इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है।
भारत में आक्रामक विस्तार की तैयारी
27 जुलाई को विनफास्ट ने भारत में पहला शोरूम सूरत (गुजरात) में खोला, जहां पहली बार राइट-हैंड ड्राइव वर्जन में वीएफ 6 और वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च किए गए। कंपनी ने इस साल के अंत तक देश के 27 शहरों में 35 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य रखा है।
भारत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई और एमजी मोटर जैसी कंपनियों के दबदबे वाले ईवी मार्केट में विनफास्ट की एंट्री इसे नई प्रतिस्पर्धा दे सकती है।
सस्टेनेबल इनोवेशन और साझेदारियां
विनफास्ट ने भारत में रोडग्रिड, मायटीवीएस और ग्लोबल एश्योर के साथ मिलकर ईवी चार्जिंग और आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है। साथ ही, बैटएक्स एनर्जीज के साथ साझेदारी के जरिए कंपनी बैटरी रीसाइक्लिंग और सर्कुलर वैल्यू चेन को बढ़ावा दे रही है, जिससे टिकाऊ तकनीक की दिशा में उसका रुख स्पष्ट होता है।
एशिया में विस्तार की रफ्तार
भारत के साथ-साथ विनफास्ट ने इंडोनेशिया में 200 मिलियन डॉलर के प्लांट, और थाईलैंड व फिलीपींस में भी विस्तार योजनाओं की शुरुआत कर दी है। वर्ष 2024 में कंपनी ने 97,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष से तीन गुना अधिक है।
टेस्ला से टक्कर तय?
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क की टेस्ला ने भी भारत में अपने मॉडल वाई को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपये है और जो पूरी तरह निर्मित यूनिट के रूप में चीन से आयात होगा। ऐसे में भारत में ईवी बाजार को लेकर प्रतिस्पर्धा और तेज़ होती दिखाई दे रही है।