शिक्षा विभाग का कड़ा आदेश, अब शिक्षक क्लास में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
- Post By Admin on Jan 03 2023

रांची: शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किया है। कहा है कि जो भी शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाएंगे उन्हें सबसे पहले मोबाइल ऑफिस में जमा कराना होगा। शिक्षा विभाग को शिकायत मिलती थी कि टीचर बच्चों को पढ़ाने कि जगह मोबाइल में लगे रहते हैं। जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर होता था। अब कोई भी शिक्षक क्लास में मोबाइल नहीं ले जाएगा अगर किसी ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है।
आपकों बता दें कि यह गाइडलाइन झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए जारी हुआ है। 29 दिसंबर को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने को लेकर चर्चा हुई थी। जिसमें क्लास में मोबाइल का इस्तेमाल किए जाने के मामले को शिक्षा सचिव रवि कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सभी सरकारी स्कूलों में इसे लेकर गाइडलाइन जारी किया। उन्होंने निर्देश दिया की अब से टीचरों को क्लास में जानें से पहले अपने मोबाइल को प्रिंसिपल के पास जमा करवाना होगा या फ़िर लॉकर में रखना होगा।