संविधान के सम्मान और एकजुटता के संदेश के साथ व्यवसायी संघ ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
- Post By Admin on Jan 26 2026
मुजफ्फरपुर : विगत वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी न्यू जीरोमाइल में जीरोमाइल व्यवसायी संघ द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संघ के कार्यालय प्रांगण में किया गया, जहां सचिव राणा आलोक सिंह ने झंडारोहण कर समारोह की शुरुआत की।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में व्यवसायी बंधुओं ने तिरंगे को सलामी दी और संविधान की प्रस्तावना के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपसचिव डॉ. भोला साह, अध्यक्ष बी. पी. ठाकुर, उपाध्यक्ष मो. शमशाद, महासचिव उपेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय भूषण शाही सहित रजनीश शाही, आलोक शाही, पुष्कर शाही, पारस गुप्ता, लालबाबू साह, प्रेम जी, सुधीर कुमार, उमेश राय, मुकेश कुमार, सतीष ठाकुर, पंकज ठाकुर, राजकुमार साह, उमेश साह, दिलीप कुमार, गोपाल शंकर ठाकुर, काशी भेटनरी, गौतम कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए सचिव राणा आलोक सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था, जिसके साथ भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन।
उन्होंने यह भी कहा कि जीरोमाइल व्यवसायी संघ की स्थापना के बाद से सभी व्यवसायी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और बिना भय के अपना व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने सभी से आपसी सम्मान, समान अवसर और भाईचारे का वातावरण बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम देशभक्ति नारों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ, जिसमें सभी व्यवसायियों ने राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।