सिद्धेश्वर फाउंडेशन परिसर में देशभक्ति के माहौल में लहराया तिरंगा, गणमान्यों की रही व्यापक भागीदारी

  • Post By Admin on Jan 26 2026
सिद्धेश्वर फाउंडेशन परिसर में देशभक्ति के माहौल में लहराया तिरंगा, गणमान्यों की रही व्यापक भागीदारी

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर स्थित सिद्धेश्वर फाउंडेशन परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री शशिसिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तिरंगा फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के साथ संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

कार्यक्रम में शिक्षा, समाजसेवा, बैंकिंग, कानून एवं प्रशासन से जुड़े कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। इनमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नागेन्द्र मिश्रा, शिव नारायण झा, बैंकर ओम गोस्वामी, प्रोफेसर मितेश कुमार, 10+2 शिक्षक अनिल कुमार यादव, समाजसेवी रामबाबू यादव, अधिवक्ता मनोज कुमार व जय किशोर कुमार, पूर्व प्रत्याशी बोचहां विधानसभा सोनेलाल पासवान, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, उदय शंकर प्रसाद एवं सुनील कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, प्रज्ञा यादव, कुमारी नीतु चौहान, रेणु सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिंह, माला देवी, रुबी कुमारी, समाजसेवी विजय कुमार यादव, शिक्षक अक्षय कुमार, दीपन ठाकुर, पुकारी राय, सेवा निवृत्त नेवी अधिकारी केशव किशोर शाही, योगाचार्य उत्कर्ष कुमार, जिला कार्डिनेटर सोहन कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी राय, शिक्षक मोहम्मद फिरोज अहमद तथा संस्था की मैनेजर रुपा कुमारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संस्थापक श्री गुलाब यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को शिक्षा और सेवा से जोड़ने के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता की भावना स्पष्ट झलकी।