पाटलिपुत्र स्टेशन पर 30 लाख नगद के साथ धराया युवक, पूछताछ में किया पटना हाईकोर्ट का जिक्र
- Post By Admin on Oct 10 2024

पटना : बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर एक युवक को 30 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा गया हैं। इस कार्रवाई को जीआरपी ने अंजाम दिया। युवक को संदेह के आधार पर पुलिस ने डिटेन कर लिया, जब वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरा। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, युवक ने पटना हाईकोर्ट में ठेकेदारी का काम करने की बात कही हैं। लेकिन रेल पुलिस ने उससे रुपए का ब्योरा मांगा तो वह रुपए को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है।पाटलिपुत्र स्टेशन पर युवक के बैग में इतने रुपए देखकर जीआरपी के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए।
रेल पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बरामद कैश की जांच में जुट गई है।
पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक आनंद के रूप में हुई है, जो पुनपुन का रहने वाला बताया जा रहा है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह कटिहार से यह रकम लेकर पटना आया था। उसने दावा किया कि ये पैसे मजदूरों को भुगतान करने के लिए थे, जो हाईकोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए थे। हालांकि, जब पुलिस ने उससे पैसे के संबंध में दस्तावेजों की मांग की, तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिये।
रेलवे पुलिस की कार्रवाई
जीआरपी जवान ने जब उससे पूछा कि बैग में क्या है तो जवाब देने से बचने लगा। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया और थाना में पदाधिकारियों को सूचना दी गयी। अधिकारियों की मौजूदगी में जब उसका बैग खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक पड़े। बैग में पांच सौ के साठ बंडल रखे गए थे। पुलिस ने जब पूछा कि इतने रुपये कहां से लाए और कहां ले जा रहे तो पहले ठिठक गया फिर कहने लगा कि हाईकोर्ट में उसका ठेके का काम चल रहा है उसमें मजदूरों के भुगतान का पैसा है जब पैसे को लेकर डॉक्यूमेंट की मांग की गयी तो हाथ खड़े कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पैसों के बैग के साथ थाने पर ले आई।
इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि युवक के बैग पर पुलिस को संदेह हुआ तो उसे रोका गया। उससे बैग चेक कराने के लिए कहा तो मना करने लगा। उसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। आयकर विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है। वहां के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।