गंगा नदी में बाइक समेत गिरा युवक, SSB जवानों ने साहसिक प्रयास से बचाई जान
- Post By Admin on Jan 13 2025

पटना : गांधी सेतु से गंगा नदी में गिरे युवक को SSB के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहसिक तरीके से बचाया। यह घटना 11 जनवरी 2025 की है। दोपहर के वक्त अक्षय कुमार नाम का एक युवक अपनी बाइक से गांधी सेतु पार कर रहा था और अचानक हादसे का शिकार हो गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गंगा नदी में गिर गया। गनीमत रही कि वहां तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसे बचा लिया।
अक्षय कुमार का एक्सीडेंट और नदी में गिरना
जहानाबाद के रहने वाले 26 वर्षीय अक्षय कुमार अपनी बाइक से हाजीपुर की दिशा में जा रहे थे। तभी गांधी सेतु पर उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत गंगा नदी में गिर पड़े। यह हादसा दोपहर में हुआ और नदी में गिरने के बाद अक्षय कुमार तुरंत डूबने लगे। हालांकि, मौके पर तैनात SSB के जवानों ने तत्परता दिखाई और बिना समय गंवाए नदी में कूद गए।
SSB जवानों का साहसिक बचाव अभियान
गांधी सेतु पर स्थित भद्रघाट पर तैनात SSB जवानों ने जैसे ही हादसे की जानकारी पाई, वे तुरंत बचाव कार्य के लिए हरकत में आ गए। जवानों ने बिना किसी देरी के गंगा नदी में छलांग लगाई और अक्षय कुमार को डूबने से बचा लिया। उन्हें नदी से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद अक्षय कुमार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
SSB की सोशल मीडिया पर तारीफ
SSB पटना ने इस घटना का वीडियो और जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया। ट्वीट में लिखा गया, “दिनांक 11.01.2025 को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के भद्रघाट गंगा नदी पटना में तैनात राहत एवं बचाव दल ने उत्कृष्ट साहस का परिचय देते हुए एक युवक को, जो बाइक दुर्घटना के कारण गांधी सेतु से गंगा नदी में गिर गया था, सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।”
SSB के महानिरीक्षक की सराहना
SSB के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने भी जवानों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा, “SSB हमेशा नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है। आपातकालीन परिस्थितियों में जवान बिना देर किए लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। यह घटना एक बार फिर SSB की कार्यकुशलता और समर्पण को दर्शाती है।”