बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान आयोजित
- Post By Admin on Oct 16 2023

मुजफ्फरपुर : सोमवार को जिला प्रशासन, सवेरा स्वयंसेवी संगठन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के समर्थन में जिले के सभी 375 पंचायतों कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जला कर लोगों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर चांदनी सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने कहा, “बाल विवाह की कड़वी सच्चाई अभी भी हमें मुंह चिढ़ा रही है। छोटी उम्र में बच्चों के ब्याह की घटनाएं अभी भी आम हैं। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रसार और लोगों को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों से अवगत कराने की दिशा में यह जमीनी अभियान और शपथ दिलाने जैसे कदम बेहद अहम हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है। इसके बिहार के मुजफ्फरपुर में 375 ग्राम पंचायतों ने अपनी पंचायत और पूरे जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। जिले में तमाम ग्राम पंचायतों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और इस दौरान सभी उम्र, जाति-बिरादरी और धर्मों के स्त्री-पुरुषों को शपथ दिलाई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य में किसी भी तरह से सहभागी नहीं बनेंगे और उनका लक्ष्य अंतत: पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाना है।
बिहार में बाल विवाह के मामले शून्य पर लाने के सपने को पूरा करने के लिए ‘बाल विवाह मुक्त बिहार के लिए कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश देने के अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी गांवों में लोगों को यह शपथ दिलाई जाए कि वे अपने गांव में कानूनी उम्र पूरी होने से पूर्व किसी बच्चे का विवाह नहीं होने देंगे। गांवों में अभी भी बड़ी संख्या में बाल विवाह के मामलों के मद्देनजर बिहार सरकार की यह अधिसूचना राज्य में बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।