ट्रेन में महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, रेल विभाग ने दिखाई तत्परता
- Post By Admin on Nov 22 2024

पटना : कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने बीते दिन जुड़वा बच्चों को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया। घटना उस समय हुई जब बेगूसराय से पटना जा रही महिला को मोकामा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन के वातानुकूलित कंपार्टमेंट में यात्रा कर रही महिला ने तुरंत ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग ने तेजी दिखाते हुए रेल पुलिस और आरपीएफ को सूचित किया। बाढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर स्टेचर और मेडिकल सुविधा के साथ टीम तैयार रही।महिला और बच्चों को सुरक्षित ट्रेन से निकालकर तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला और दोनों नवजात स्वस्थ हैं। जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला की पहचान रूपा के नाम से हुई है। रेल विभाग की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।