जल निकाय एवं स्प्रिंग्स गणना प्रशिक्षण संपन्न, डीएम ने सटीक डेटा संग्रह पर दिया जोर
- Post By Admin on Dec 08 2025
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित सातवीं लघु सिंचाई गणना (संदर्भ वर्ष 2023-24), जल निकाय गणना एवं फर्स्ट सेंसस ऑफ़ स्प्रिंग्स से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में लघु सिंचाई साधनों, विभिन्न प्रकार के जल स्रोतों एवं प्राकृतिक जलस्रोतों (स्प्रिंग्स) के सटीक एवं अद्यतन आंकड़ों का संकलन सुनिश्चित करना था, जिससे राज्य एवं केंद्र सरकार की जल प्रबंधन एवं सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को सटीक डेटा मिल सके।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिले के डीएम ने कहा कि जल संसाधनों की उपलब्धता, सिंचाई क्षमता और कृषि क्षेत्र की जरूरतों का सही आकलन तभी संभव है जब फील्ड स्तर पर वास्तविक और भौतिक सत्यापित आंकड़े जुटाए जाएँ। उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित प्रपत्रों में सही, अद्यतन एवं सत्यापित डेटा दर्ज करें, क्योंकि भविष्य की योजनाएँ इन्हीं आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाएँगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों ने डेटा संकलन पद्धति, मोबाइल ऐप आधारित प्रविष्टि, जल निकायों के श्रेणीकरण की प्रक्रिया तथा प्राकृतिक जलस्रोतों (स्प्रिंग्स) की पहचान के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। फील्ड सर्वे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और गुणवत्ता मानकों को भी विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव सहित जिले के सभी प्रखंडों के सांख्यिकी सहायक, प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।