बीआरएबीयू की सांस्कृतिक टीम का कुलपति ने किया स्वागत
- Post By Admin on Jan 14 2025

मुजफ्फरपुर : 38वें पूर्वी प्रक्षेत्र सांस्कृतिक युवा महोत्सव - 2025 में भाग लेकर सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता से लौटे बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में शानदार स्वागत किया गया। कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने सभी प्रतिभागियों को माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी सफलता पर गर्व जताया।
कुलपति डॉ. राय ने इस अवसर पर कहा कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से सांस्कृतिक टीम की सराहना की और कहा कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये प्रतिभागी भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय का परचम लहराएंगे।
स्वागत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, प्रो. विभा राय, कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. विनोद बैठा, डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा, गौरव, अरविंद आदि ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक टीम के अध्यक्ष प्रो. इंदुधर झा और सहायक टीम मैनेजर डॉ. महजबीन परवीन का भी भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा, टीम के साथ जाने वाले अकॉम्पनिस्ट जैसे डॉ. शिव शंकर मिश्र, मुकुंद कुमार, कुंदन, शेखर सुमन, अजय कुमार का भी जोरदार स्वागत किया गया। सांस्कृतिक समिति के सदस्य जैसे डॉ. पयोली (नृत्य प्रशिक्षिका), डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, डॉ. रोजी सुलोचना और सुल्तान अली भी इस मौके पर मौजूद रहे।
इस सांस्कृतिक महोत्सव में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया और महोत्सव में विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। इस सफलता से विश्वविद्यालय का हर सदस्य गर्व महसूस कर रहा है और भविष्य में और भी सफलता की उम्मीद जताई जा रही है।