उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
- Post By Admin on Jul 20 2023

कैमूर: आज दिनांक 20/07/2023 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पीएमईजीपी अंतर्गत बैंकों द्वारा अस्वीकृत आवेदनों कारण सहित अगली बैठक में लेके आने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत तृतीय किश्त हेतु लंबित उद्यमी की सूची बनाकर जिला स्तरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य के अनुरूप प्रथम किश्त प्राप्त उद्यमी को द्वितीय किस्त हेतु नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी बैंकों को योग्य लाभुकों को हर हाल में योजना का लाभ देने का दिया गया निर्देश। पीएमईजीपी अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त कुल लक्ष्य 251 के विरुद्ध 287 आवेदन बैंकों को भेजा गया है जिसमें से अब तक मात्र 23 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का सृजन हेतु महीने में दो दिन (शनिवार के दिन) क्रेडिट मेला लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला उद्योग महाप्रबंधक जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।