मुजफ्फरपुर में मणिकामन झील का पर्यटकीय रूप में विकास  शुरू

  • Post By Admin on Jan 16 2025
मुजफ्फरपुर में मणिकामन झील का पर्यटकीय रूप में विकास  शुरू

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर मुशहरी प्रखंड के मणिकामन झील में 124.26 एकड़ भूमि पर पर्यटकीय संरचना का विकास किया जा रहा है। यह योजना स्थल को सांस्कृतिक, पारंपरिक और रोजगारपरक सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मुशहरी और अमीन को सक्रिय कर भूमि की मापी करवाई और सीमांकन करके प्रस्ताव विभाग को भेजा। इसके बाद पर्यटन विकास निगम ने प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया है।

बुधवार को जिलाधिकारी ने स्थलीय भ्रमण के दौरान मणिकामन में हो रहे कार्यों और भावी कार्ययोजना की रूपरेखा की जानकारी ली। उन्होंने भूमि की उपलब्धता और जिले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। मणिकामन स्थल, जो जिला मुख्यालय से महज 8 किमी और प्रस्तावित फोरलेन से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित है, आने वाले समय में नौकायन, वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन के लिए प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा।

संपूर्ण कार्य पूरा होने के बाद यहां पर्यटक बिहारी व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे, वाटर बोटिंग और नौका विहार की सुविधा का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा, मैरेज हॉल में शादी विवाह की सुविधा, स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहन देने के लिए रोजगार के अवसर और बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही एक आर्ट गैलरी में महान स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर चित्रांकित स्वरूप प्रदर्शित किए जाएंगे, जो वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होंगे।

प्रथम चरण के तहत मुख्य भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा फीचर वाल, सिटिंग ओवल, सेंट्रल प्लाजा जल निकाय, दुकान, प्रवेश द्वार सहित अन्य कई कार्य जारी हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्थल पर भ्रमण किया और निर्माण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस परियोजना के पूरा होने पर मणिकामन झील एक आधुनिक पर्यटकीय केंद्र के रूप में जिले और बिहार के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण बन जाएगी।