जल जमाव समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- Post By Admin on Jan 16 2025

मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी के मणिका हरिकेश और छपरा क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या को दूर करने हेतु स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना, वहीं समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल निकासी की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की और समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाने की योजना बनाई। इसके तहत, रिहायशी इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए निजी जमीन मालिक से एनओसी प्राप्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत नाले की उड़ाही, परफोरेटेड नाले और दो-तीन चेक डैम बनाने की दिशा में कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। इस प्रयास से घरों के सामने जल निकासी के लिए नाले का निर्माण होगा और खेती की जमीन के पास चेक डैम/नाले का निर्माण किया जाएगा जो जल निकासी की समस्या को प्रभावी तरीके से हल करेगा।