पूर्व मेदिनीपुर : दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
- Post By Admin on Jan 21 2023

पूर्व मेदिनीपुर : जिले के कोलाघाट थाना क्षेत्र के रेनूबाड़ गांव के तीन व्यक्तियों शेख मुजीबर (30), सैयद सन्नी (19), शेख सोवेल (18)की अरुणाचल प्रदेश में दम घुटने से मौत हो गई। इनके परिवार अब शव लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
गमगीन परिवार के एक सदस्य के मुताबिक इनको असम का ठेकेदार नूर आलम खान 15 दिन पहले लकड़ी का काम करने के लिए अपने साथ असम ले गया था। वहां से कुछ दिन पहले ठेकेदार ने तीनों को अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली पुलिस थाना क्षेत्र के अनिनी मेन टाउन भेज दिया। शुक्रवार देर शाम तीनों की मौत की सूचना दी। इसपर तीनों से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। तीनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले।
परिवार के इस सदस्य का कहना है तब स्थानीय पुलिस से इसकी सूचना दी गई। यहां की पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश पुलिस से संपर्क किया। वहां से बताया गया कि जिस घर पर यह लोग रुके थे वहां ऑक्सीजन की कमी थी। ठंड के कारण यह लोग लकड़ी जलाकर घर के अंदर ही सो गए और धुआं से तीनों का दम घुट गया। तीनों के शव असम ले जाए गए हैं। वहां से रेनूबाड़ गांव लाए जाएंगे।