सारण में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

  • Post By Admin on Jan 08 2025
सारण में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

सारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिला भ्रमण के मद्देनज़र, यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु सारण पुलिस द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में भारी वाहनों और सवारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

जिनमें भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मकेर तक ही पहुँचेंगे, मशरख मढ़ौरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा चौक तक रोक दिए जाएंगे, बनियापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चेतन छपरा तक ही आयेंगे, सिवान, कोपा की तरफ से आने वाले भारी वाहन रसुलपुर तक ही पहुँचेंगे, मांझी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बलिया मोड़ तक ही आयेंगे, आरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आरा-डोरीगंज पुल के दक्षिणी छोर तक ही आयेंगे और हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शिवबच्चन चौक से आगे नहीं बढ़ेंगे।

वहीं सवारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन होगा। जिनमें मांझी, रिविलगंज की तरफ से आने वाले सवारी वाहन ब्रह्मपुर मोड़ तक, मशरख, मढ़ौरा की तरफ से आने वाले सवारी वाहन चनचौरा तक, आरा की तरफ से आने वाले सवारी वाहन झंगा चौक डोरीगंज तक, बनियापुर की तरफ से आने वाले सवारी वाहन उमधा तक, गरखा की तरफ से आने वाले वाहन फुरसतपुर तक ही आयेंगे।

साथ ही साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के ऊपर से शहर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, डाक बंगला रोड में छोटे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और ऐसे वाहनों को निचली रोड से मार्ग-निर्देश दिया जाएगा, राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका की ओर सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढाला होते हुए मठिया मोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा वाहनों के लिए विशेष सुविधा रहेगी। जिसमें एम्बुलेंस और आवश्यक सेवा वाले वाहनों का परिचालन निर्बाध रूप से किया जाएगा। पार्किंग स्थल पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज परिसर और जगदम्ब कॉलेज परिसर रहेगा। सारण पुलिस ने इस आदेश के जरिए यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की है, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।