तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा बदलाव, जय सिंह राठौड़ को सौंपी बिहार की कमान

  • Post By Admin on Dec 07 2025
तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा बदलाव, जय सिंह राठौड़ को सौंपी बिहार की कमान

पटना : बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा करते हुए जनशक्ति जनता दल ने जय सिंह राठौड़ को पार्टी का नया बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा के साथ ही पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और राज्यभर में जनाधार बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया है।

नियुक्ति की जानकारी साझा करते हुए जय सिंह राठौड़ ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएँगे।

राठौड़ ने कहा

“यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों का भरोसा है। मैं संगठन के विस्तार, जनसमस्याओं के समाधान और बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर काम करता रहूँगा।” पार्टी के अंदर इसे संगठन मजबूत करने की योजना के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जय सिंह राठौड़ की नियुक्ति से पार्टी की पकड़ ग्रामीण इलाकों में और मजबूत होगी, साथ ही युवा वर्ग में एक नया संदेश जाएगा।

गौरतलब है कि राठौड़ इससे पहले महनार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और संगठन के सक्रिय तथा जमीनी नेता के रूप में उनकी पहचान रही है। नए अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही जनशक्ति जनता दल ने आगामी राजनीतिक रणनीति को नई दिशा देने के संकेत स्पष्ट कर दिए हैं।