Allen कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, लगाया टीचर हटाने का आरोप
- Post By Admin on Feb 15 2025

जयपुर : शनिवार सुबह छात्रों ने एलन कैरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कोर्स पूरा होने से पहले ही संस्थान ने शिक्षक (टीचर) को हटा दिया है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों का कहना है कि जिस शिक्षक के तहत उनका कोर्स चल रहा था, उसे अचानक निकाल दिए जाने से उनकी पढ़ाई में रुकावट आ गई है। अब वे अपनी पढ़ाई को पूरा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोचिंग प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिस वजह से यह प्रदर्शन हो रहा है।
पुलिस प्रशासन से नाखुश छात्र
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर भी फूटा। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने “पुलिस प्रशासन हाय-हाय” के नारे लगाए। हालांकि, पुलिसकर्मी छात्रों को समझाने का प्रयास करते हुए नजर आए। प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र ऐसे भी थे जो केवल वहां खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए देखा गया है।
“फैकल्टी वापस लाओ या फीस वापस करो”
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि जिन फैकल्टी के नाम पर उन्होंने कोर्स में एडमिशन लिया था, उन्हें बीच सत्र में हटा दिया गया है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी और उन्हें अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं रह जाएगी। छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर संस्थान उन फैकल्टी को वापस नहीं लाता, तो उनकी फीस वापस की जाए।
संस्थान की चुप्पी और छात्रों का विरोध
फिलहाल एलन कैरियर इंस्टीट्यूट प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन छात्रों के इस विरोध के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कोर्स के लिए काफी मेहनत की है और वे अब अपने शिक्षक को वापस चाहते हैं, ताकि उनका पढ़ाई का सिलसिला बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।