समाज सुधार अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jan 15 2025
समाज सुधार अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी के निदेशानुसार समाज सुधार अभियान के तहत आम लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से दहेज प्रथा, बाल विवाह की रोकथाम, मद्यनिषेध और साइबर सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल कार्यालय पूर्वी के परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और समाज सुधार अभियान से अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने तथा दूसरों को भी जागरूक एवं प्रेरित करने की अपील की।

कार्यक्रम में कला कुंज हाजीपुर के कलाकारों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह और समाज में बढ़ रही अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ प्रभावी संदेश देने हेतु गीत, संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से एक शानदार प्रस्तुति दी। विशेष रूप से दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ संदेश देने वाले नाटक ने दर्शकों को गहरे सोचने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही, समाज में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक नाटक का मंचन भी किया गया। जिसमें कलाकारों ने साइबर अपराध से बचने के उपायों और सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में उपनिदेशक जनसंपर्क प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस ममता वर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।