पेड़ों पर लटक रही काली गुड़िया, जानें क्या है माजरा

  • Post By Admin on Feb 07 2023
 पेड़ों पर लटक रही काली गुड़िया, जानें क्या है माजरा

पुणे : राज्य में टोने- टोटके, अघोरी प्रैक्टिस और काले जादू जैसे अंधविश्वास की समाप्ति के लिए सरकार द्वारा ब्लैक मैजिक एक्ट लागू करने के बावजूद अंधविश्वास और काले जादू का मायाजाल पसरता ही जा रहा है। इन दिनों गांव के अलावा महानगरों के वीरान स्थानों पर, पेड़ों पर लटकती काली गुड़ियां एवं अन्य कई प्रकार की टोने- टोटके की सामग्री देखी जा रही है।

इन दिनों गावों ओर शहरों के निर्जन स्थानों पर पेड़ों के तने से काले रंग की गुड़िया लटकती देखी जा रही है। जानकार लोग इसे काले जादू के क्रियाकर्म से जोड़कर देख रहे हैं। इस प्रकार के जादू एवं टोने- टोटके देखकर आस पड़ोस की बस्तियों के लोग सकते में हैं। पुणे जैसे महानगर में भी इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और कार्यवाई भी हुई। बावजूद अभी भी इस तरह की घटनाएं जारी हैं।

निषेध है काला जादू

राज्य में अघोरी प्रैक्टिस और ब्लैक मैजिक एक्ट 2013 के तहत संपूर्ण राज्य में काला जादू, टोना-टोटका और अंधविश्वास जैसे क्रियाकलाप का अभ्यास पूरी तरह से निषेध है। इसे एक दंडनीय अपराध के रूप में लागू किया गया है। इसके बावजूद इसका उन्मूलन प्रशासन नहीं कर पा रहा है।