क्रिसमस का खास ऑफर, गंगा क्रूज पर कपल को सिर्फ ₹2100 में सैर और पार्टी का मौका
- Post By Admin on Dec 23 2024

पटना : पटना में इस क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए बिहार पर्यटन विभाग ने खास पेशकश की है। दीघा घाट से गंगा की लहरों पर 40 सीटर क्रूज के जरिए पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान किया जा रहा है। क्रूज पर सैर के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद और पार्टी का मौका मिलेगा।
बता दे कि, गंगा में चलनेवाला यह क्रूज 40 सीटर है। कपल के लिए टिकट शुल्क 2100 रुपए और पूरा क्रूज की बुकिंग एक घंटे के लिए 8 हजार, दो घंटे के लिए 14 हजार और तीन घंटे के लिए 17 हजार है। प्रति पर्यटक 1500 रुपए शुल्क है। इसमें पर्यटकों को दो घंटे तक दीघा घाट से लेकर गाय घाट तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा। जबकि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा। कपल को 2100 की बुकिंग पर खाना-पीना मिलेगा। पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे।
क्रूज पर वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे। मेनू में समोसा, प्याज के पकौड़े, पनीर बटर मसाला, बटर चिकन, बिरयानी, दाल मखनी, नान, चावल और मिठाई जैसे गुलाब जामुन शामिल हैं।
वहीं, क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी। दोपहर एक बजे से जहाज खुलेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा। उसके बाद दोबारा शाम पांच बजे से रात के सात से आठ बजे तक चलेगा। रात में गंगा की ठंडी हवाओं और रोशनी के बीच क्रूज पर पार्टी का अनुभव क्रिसमस को बेहद ही खास बना देगा। क्रूज संलाचकों को उम्मीद है कि लोगों को यह पैकेज पसंद आयेगा और इस साल बड़ी संख्या में लोग क्रूज से गंगा की सैर करेंगे।
आपको बता दे की गांधी घाट पर स्थित टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक पर्यटक क्रिसमस पैकेज का लाभ उठाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खास पलों को यादगार बना सकते हैं।