बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लघु उद्योग विकास परिषद् ने किया भोजन सामग्री का वितरण
- Post By Admin on Sep 22 2024

बलिया : जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लघु उद्योग विकास परिषद् की ओर से भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इस राहत कार्य में बलिया जिले के निर्देशक वेद प्रकाश और प्रखंड निर्देशक अजीत कुमार गड़वार ब्लॉक से, शशिकांत चौबे बेलहरी ब्लॉक से और गौरव तिवारी बासडीह ब्लॉक से प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा, मणिप्रकाश तिवारी, मनेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश तिवारी, राजेश चौबे, पंचायत निर्देशक प्रेम प्रकाश, जीतू, अनुराग, दुर्गेश, सुजीत और कई अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रवेक्षिका माधुरी देवी, मंजू देवी, अमृता सिंह, सरिता देवी, मोनू राय, और अनु कुमारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने मिलकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को सहायता पहुँचाने का कार्य किया।
इस अवसर पर परिषद् के जिला निर्देशक वेद प्रकाश ने कहा कि परिषद के चेयरमेन एस.के. ठाकुर जी का एकमात्र उद्देश्य समाज के कल्याणकारी कार्यों में परिषद की भूमिका सुनिश्चित करना है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि परिषद् भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों में सक्रिय रहेगा।
ग्रामवासियों और प्रभावित लोगों ने इस राहत कार्य की सराहना की और कहा कि लघु उद्योग विकास परिषद् के इस प्रयास से उन्हें काफी मदद मिली है।