आसमानी आफत : रामबन में बादल फटने से तीन की मौत, कई लापता

  • Post By Admin on Aug 30 2025
आसमानी आफत : रामबन में बादल फटने से तीन की मौत, कई लापता

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार तड़के बादल फटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग लापता हो गए। आपदा के बाद कई गांवों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव दल लगातार जुटे हुए हैं। प्रशासन ने विस्थापित परिवारों के लिए अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें कुछ पूरी तरह बह गए। अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बचाव टीमें तैनात की जाएंगी। लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

गौरतलब है कि इस महीने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण व्यापक तबाही हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 36 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें रियासी और डोडा जिलों में 9 मौतें शामिल हैं। वहीं, जम्मू, सांबा और कठुआ जैसे जिलों में भी भारी क्षति की खबर है।