श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश, हर घर बांट रहे अक्षत

  • Post By Admin on Dec 24 2023
श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश, हर घर बांट रहे अक्षत

लखीसराय : रविवार को जिला स्थित पुरानी बाजार श्याम मंदिर प्रांगण में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अन्तर्गत समन्वयक बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद, बंजरग दल व एबीवीपी भाजपा धर्म जागरण के प्रमुख एवं संघ के अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जिले के प्रत्येक गांव में अयोध्या से आए अक्षत एवं आमंत्रण पत्र प्रत्येक घर में वितरित करने का संकल्प लिया गया।

सभी प्रखंड कार्यकर्ताओं को कलश एवं आमंत्रण वितरण का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि आमंत्रण पत्र देते वक्त सभी लोगों से आग्रह करें कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी अपने घरों में देव पूजन करें तथा शाम में गांव के मंदिर की साफ सफाई कर 5 दीप जला कर दीवाली के रूप में मनाएं। साथ ही सभी अपने घरों में बंजरग बली का ध्वज भी लगाएं। इस अभियान के संयोजक प्रांत सह मंत्री संजय कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को त्वरित गति से कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम के सहसंयोजक धर्म जागरण प्रमुख हीरा जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता विभाग सह संयोजक साहिल सत्यम, बंजरग दल के जिला संयोजक बंटी कुमार, जिला सह कार्यवाहक प्रशांत, कविन्दर कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, गोविंद कुमार, निलेश कुमार, सुधारक शंकर, कामेश्वर कुमार, जवाहर सिन्हा, श्याम कुमार, दीपक कुमार, सोनु पटेल, नवीन निराला, विपीन गुप्ता, ऋतुराज कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, शशि कुमार, शंकर महतो, प्रभात कुमार, आमोद कुमार, अमित कुमार, नंदन कुमार, कन्हैया कुमार, रत्नेश पांडेय, मनोज कुमार, गौरमा सिन्हा, पिंटू सिंह, रुपेश कुमार, राहुल कश्पय, विभीषण केबट, दिनेश मलिक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।