सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बुजुर्गों को शॉल वितरित

  • Post By Admin on Jan 17 2025
सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में बुजुर्गों को शॉल वितरित

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित अभिनव फाउंडेशन के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए 75 वर्ष से अधिक उम्र के दर्जनों बुजुर्गों के बीच शॉल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन चैपमैन स्कूल के पूर्व प्राचार्य और समाजसेवी राकेश रंजन के सौजन्य से किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अनिल कुमार अनल के नेतृत्व में बड़ी कोठियां स्थित अरुण राज के आवास पर यह आयोजन संपन्न हुआ।

शॉल वितरण के दौरान मुख्य रूप से अनिल कुमार अनल, राकेश रंजन, अनिल कुमार, शेखर सुभम, कुणाल श्रीवास्तव, अरुण राज, रविंद्र राय और जगदीश भट्ट ने योगदान दिया।

इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को ठंड से राहत प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना था। उपस्थित बुजुर्गों ने इस सहयोग के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सराहना की।