मुख्य सचिव द्वारा की गई ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की समीक्षा

  • Post By Admin on Nov 07 2023
मुख्य सचिव द्वारा की गई ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की समीक्षा

कैमूर : मंगलवार को मुख्य सचिव बिहार, पटना द्वारा ODF प्लस ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की समीक्षा की गई। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी, कैमूर उप विकास आयुक्त, कैमूर एवं निदेशक ग्रामीण विकास कार्य विभाग, कैमूर उपस्थित थे।

यूजर चार्ज कलेक्शन में कैमूर जिला राज्य में तीसरे पायदान पर है इस संदर्भ में मुख्य सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य को और बेहतर करने की आवश्यकता है एवं छूटे हुए घर से भी शत प्रतिशत यूजर चार्ज कलेक्शन करते हुए GPIC के माध्यम से बैंक में जमा कराना सुनिश्चित करें।

कचरा प्रसंस्करण इकाई में कैमूर जिला राज्य में पांचवें पायदान पर है इस संदर्भ में मुख्य सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया की शेष बचे हुए पंचायत में WPU निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा WPU में निर्माण होने वाले compost की खरीदारी कराना भी सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ गांव-स्वच्छ त्यौहार अभियान संचालन का निर्देश दिया गया।