नाट्य संस्था सबेरा द्वारा नाट्य कार्यशाला का दूसरा दिन, बच्चों में जोश और उत्साह

  • Post By Admin on Nov 14 2024
नाट्य संस्था सबेरा द्वारा नाट्य कार्यशाला का दूसरा दिन, बच्चों में जोश और उत्साह

पटना : बुधवार को नाट्य संस्था ‘सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान’ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दूसरे दिन आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बीएमपी कमांड) में बच्चों का उत्साह देखते ही बना। इस कार्यशाला में बच्चों को नाटक और अभिनय के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैl जिसे नाट्य निर्देशक सुनील कुमार के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

इस कार्यशाला में बच्चों को अभिनय के साथ-साथ संवादों का सही उच्चारण, चेहरे की भाव-भंगिमा और मंच पर सही तरीके से चलने की कला सिखाई जा रही है। नाट्य निर्देशक सुनील कुमार ने बच्चों को बताया कि अभिनय में शब्दों का सही उच्चारण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि तभी कलाकार अपने संवाद को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कर पाता है और दर्शकों तक अपना संदेश पहुंचा सकता है।

इसके साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि अभिनय के दौरान चेहरे के भावों का भी बहुत महत्व है। चेहरे की हल्की-सी मुस्कान या गुस्से की झलक संवाद के प्रभाव को कई गुना बढ़ा देती है। कार्यशाला में मंच पर चलने, शब्दों का सही उच्चारण करने और भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करने की बारीकियां भी सिखाई गईं। नाट्य कार्यशाला में सुनील कुमार, संजय यादव, स्वेता यादव, एस.के. पांडेय, अमित कुमार, पिंकी कुमारी, शशी कुमार, किरण, हेना परवीन जैसे प्रशिक्षक और कार्यशाला संरक्षक कृष्णा कुमार प्रधनाचार्य ने बच्चों को नाट्य के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रशिक्षण ने बच्चों में अभिनय और नाटक के प्रति गहरी रुचि और उत्साह का संचार किया। अगले तीन दिनों तक यह कार्यशाला जारी रहेगीl जिसमें बच्चों को और भी कई महत्वपूर्ण तकनीकों और नाट्य कला के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को नाटक के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर विचार करने और अपनी सोच को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर देना है।