स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होता है मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास : दशरथ प्रसाद

  • Post By Admin on Dec 25 2023
स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होता है मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास : दशरथ प्रसाद

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : हमें अपने बच्चों को स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण अवश्य देना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी मजबूत हो सकें। इस प्रशिक्षण से मानसिक, सामाजिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है। इसके माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जाता है और उन्हें जिंदगी जीने की कला सिखाई जाती है। स्काउट एवं गाइड अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराता है। उक्त बातें बतौर अतिथि उच्च माध्यमिक विद्यालय खावा झपानी के प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद ने कहीं। वे अपने विद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत कैम्प के सहयोगी अनुराग आनंद ने की। पांच दिवसीय शिविर का संचालन सुरेन्द्र प्रसाद ने किया।

जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर प्रधान दिवाकर कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सहित मेडल, काॅपी, कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर शिवानी कुमारी, साक्षी दास, साक्षी शर्मा, दिव्य ज्योति, अशिका कुमारी, सागर कुमार, आनंद कुमार, विक्रम कुमार, करण कुमार, आशीष कुमार, राजु कुमार सहित कई प्रशिक्षु स्काउट गाइड को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय शिविर में प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से न केवल बच्चों के खेल की गतिविधि में विकास होता है बल्कि उनका मानसिक स्तर भी काफी ऊंचा होता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर सरोज कुमार, प्रभात कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, अभिशंकर कुमार, नागेश्वर कुमार, संजीत कुमार महतो, सुभाष कुमार, सिकन्दर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रियंका कुमारी, अनिषा कुमारी, कुमारी प्रियवंदा भारती, अनुपम कुमारी, शिखा रानी, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, रंजु कुमारी आदि की देख रेख में शिविर को संचालन किया जा रहा था।