आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने दिया धर्म परिवर्तन पर बयान
- Post By Admin on Mar 31 2023

महाराष्ट्र: आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार महाराष्ट्र सदन में 'वाइब्रेट नार्थ ईस्ट' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान इंद्रेश कुमार ने दूसरे धर्म में दखलअंदाजी और धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्हने कहा कि किसी दूसरे धर्म में दखलअंदाजी या धर्मांतरण की कोशिश करना देश के विकास और सद्धाव में बाधक है. महाराष्ट्र सदन में 'वाइब्रेट नार्थ ईस्ट' के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सभी धर्मो को अपने-अपने धर्म का पालन करना चाहिए. एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने जोर देकर कहा कि हमारा धर्म कुछ भी हो लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हम सब भारतीय हैं. यह आयोजन दिल्ली के लोगों को उत्तर पूर्व की सांस्कृतिक विरासत से परिचित करने के लिए एक सहराहनीय कदम है. पूर्वोत्तर के लोग देश को आगे बढ़ने के लिए हमेशा आगे रहते है. चाहे वह आजादी की लड़ाई कर या आजादी के बाद देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करना हो. उन्होंने हमेशा योगदान दिया है.
आरएसएस ने इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद उत्तर पूर्व के विकास पर अधिक ध्यान दिया गया है. मोदी सरकार के आने के बाद राज्यों में बहुत साडी नई परियोजनाएं शुरू हो पाई हैं. इन परियोजनाओं की वजह से क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं. रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी हुई है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से नार्थ ईस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. पूर्वोत्तरी के राज्यों में हिंसा भी कम हुई है. पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति, सौहार्द के साथ-साथ सम्पन्नता भी बढ़ रही है.