आरपीएफ किऊल ने लावारिस एलईडी टीवी मालिक को लौटाया

  • Post By Admin on Mar 12 2025
आरपीएफ किऊल ने लावारिस एलईडी टीवी मालिक को लौटाया

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक 43 इंच के सोनी कंपनी के एलईडी टीवी को उसके मालिक को सुरक्षित लौटा दिया। यह टीवी गाड़ी संख्या 63322 डाउन के किऊल स्टेशन प्लेटफार्म 1 पर 11 मार्च, 2025 को उतारा गया था।

बीते 11 मार्च को 17:54 बजे किऊल स्टेशन पर एक जनरल कोच से एलईडी टीवी उतारकर उसे सुरक्षित रूप से आरपीएफ थाना में रखा गया। इसके बाद नवादा जिले के पकरी वारामा थाना क्षेत्र के ग्राम केशौरी निवासी यात्री ललित कुमार को इस बारे में सूचना दी गई।

यात्री ललित कुमार, जिन्होंने मोबाइल नंबर 9079208920 से संपर्क किया था वो 12 मार्च 2025 को आरपीएफ थाना पर उपस्थित हुए। उनके समान की पूरी जांच और सत्यापन प्रक्रिया के बाद उनका 43 इंच का एलईडी टीवी सही सलामत उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। एलईडी टीवी की कीमत लगभग 32,000 रुपये है।