गलती से ट्रेन में चढ़े दो बच्चों को आरपीएफ ने किया परिजनों को सुपुर्द
- Post By Admin on May 14 2024

लखीसराय : मंगलवार को मिली सूचना के आधार पर किऊल स्टेशन गाड़ी संख्या 13401 अप के समय 08.12 बजे आगमन पर आरपीएफ किऊल के द्वारा इंजन से चौथे कोच से रो रहे दो बच्चे को उतारा गया। उन्हें बिना अभिभावक के पाए जाने पर आरपीएफ द्वारा अपने कब्जे में लेकर आरपीएफ थाना पर लाया गया। पूछताछ में बड़े बच्चे ने अपना नाम अनमोल कुमार - 8 वर्ष, पिता का नाम मानिक राम, मां का नाम सीमा देवी, ग्राम बहादुरपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर, छोटे भाई का नाम रजनीश -3 वर्ष तथा पिता का मोबाइल नंबर 7654691921 बताया।
उक्त मोबाइल नंबर से बच्चों के घर पर सूचना दी गई तो उनकी मां से बात हुआ। उनकी मां सीमा देवी ने बताया कि हम लोग बरियारपुर स्टेशन पर कहीं जाने के लिए आए थे। परंतु पानी लेने के क्रम में दोनों बच्चे गलती से किसी ट्रेन पर चढ़ गए और किऊल चले गए। मेरा बड़ा वाला बच्चा दिमागी रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। जिसकी दवा चल रही है।
सूचना पाकर बच्चों की मां सीमा देवी उम्र (30), पति मानिक राम, बहादुरपुर थाना बरियारपुर जिला जमुई रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल पर उपस्थित हुई। पूरी जांच पड़ताल और आवश्यक सत्यापन के बाद दोनों बच्चों को उनकी मां सीमा देवी व बच्चों की मौसी प्रमिला देवी की उपस्थिति में सही सलामत सुपुर्द किया गया।