सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दुर्घटना कम करने को लेकर प्रभावी उपायों के निर्देश
- Post By Admin on Jun 27 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क पर वाहनों के सुगम, सुरक्षित, एवं सुव्यवस्थित परिचालन को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करना था।
बैठक में हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए पाया गया कि 70% प्रभावित लोगों को मुआवजा मिल चुका है। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड और थाना स्तर से रिपोर्ट प्राप्त कर इसे संकलित करने और अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। जनवरी से मई 2024 तक कुल 237 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 295 थी, जिससे 19.7% की कमी दर्ज की गई। इस कमी के फलस्वरूप मृतकों और घायलों की संख्या में भी गिरावट आई है।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपयुक्त स्थलों पर डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, लाइट, साइनज, रोड मार्किंग, और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने क्षेत्राधीन सड़कों का निरीक्षण कर अपेक्षित व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया। ऑटो पर पैसेंजर की अधिकता और ओवर लोडिंग की सघन जांच और कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में एनएचएआई के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण एनएच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा नहीं हो सकी। जिलाधिकारी ने उन्हें पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।
झपहां मोड़ और मेडिकल ओवरब्रिज के पास पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एनएच-722 सहदानी पकड़ी पकोही में स्पीड ब्रेकर और रोड मार्किंग के लिए अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सर्विस रोड में बड़े वाहनों द्वारा अनियंत्रित ठहराव के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की समस्याओं के निराकरण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी को खनन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता डॉ. आकांक्षा आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक निलाभ कृष्ण समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने के प्रयासों के अंतर्गत की गई यह बैठक सड़क सुरक्षा को एक नए स्तर पर लाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।