दिल्ली, पुणे और प्रयागराज में सड़क हादसे, तेज रफ्तार ने छीनी 6 जानें
- Post By Admin on Sep 18 2025
.jpg)
नई दिल्ली : देश के तीन अलग-अलग शहरों—पुणे, दिल्ली और प्रयागराज में तेज रफ्तार ने गुरुवार को तीन बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को जन्म दिया। इन हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं।
पुणे: हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, दो की मौत
पुणे ग्रामीण के देहुरोड इलाके में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार चार युवकों में से सिद्धांत आनंद (22) और दिव्यराज सिंह राठौड़ (23) की मौत हो गई, जबकि निहाल तंबोली (20) और हर्षवर्धन मिश्रा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पिंपरी के वाईसीएम अस्पताल भेजे गए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया है।
दिल्ली: पुलिस वैन से दबकर व्यक्ति की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन अचानक सड़क किनारे खड़े व्यक्ति पर चढ़ गई। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, वैन ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया, जिसके कारण यह घटना हुई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रयागराज: बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में मजार चौराहे के पास बुधवार देर रात चार युवक बाइक पर सवार होकर शोभा यात्रा देखकर लौट रहे थे। उनकी तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद सभी युवक सड़क पर गिरे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीनों हादसों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सड़क पर रफ्तार कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।