ऑपरेशन सिंदूर पर RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान, भारतीय सेना को लेकर कह दी बड़ी बात
- Post By Admin on May 07 2025

पटना : आतंकियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्यवाही से न केवल देशवासियों में खुशी की लहर है, बल्कि विपक्षी पार्टियां भी गदगद नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने भी भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की है।
मनोज झा ने सेना के शौर्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, "सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम। भारतीय सेना के पराक्रम का यह अवसर है और पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है। जिन लोगों ने अपनों को खोया और उस पीड़ा को पूरे देश ने साझा किया, आज वे आंसू कुछ तो ठहर जाएंगे।"
भारतीय सेना के व्यवहार पर गर्व
सांसद मनोज झा ने भारतीय सेना के पराक्रम के साथ-साथ उनके मानवीय व्यवहार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में आम नागरिकों को टारगेट नहीं किया गया, जो यह दर्शाता है कि भारत एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में अपने झंडे का मान और ऊंचा कर रहा है। उन्होंने कहा, "सेना के पराक्रम को आज के दिन बारंबार प्रणाम। जय हिंद।"
विपक्ष भी दिखा एकजुट
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ सटीक और साहसिक कार्रवाई के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार और सेना की एकजुट होकर सराहना की है। मनोज झा का यह बयान इसी एकजुटता को दर्शाता है।
इस तरह, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है, वहीं विपक्ष के समर्थन से सेना का मनोबल और भी मजबूत हुआ है।