बिहार पंचायती राज विभाग में 15,000 पदों पर भर्ती, विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति प्रक्रिया होगी
- Post By Admin on Oct 09 2024

पटना : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पंचायती राज विभाग में 15,000 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को पटना स्थित सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि विभाग में इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कर दी जाएगी। यानि कि अगले एक वर्ष के भीतर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिये की जाएगी। जबकि क्लर्क के स्तर पर नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के माध्यम से की जाएगी। इसी तरह, तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती एजेंसी के माध्यम से की जाएगी।
ई-कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत
पंचायती राज मंत्री ने यह भी घोषणा की कि पंचायतों में ई-कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम इस महीने से लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के तहत पंचायत के फैसले ऑनलाइन होंगे। जिससे जनता को मुकदमों और सुनवाई की तारीख की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस सिस्टम से पंचायत के कानूनी मामलों को जल्दी से निबटाने में भी मदद मिलेगी, जिससे समय की बचत भी होगी।
जिला परिषद की भूमि का व्यावसायिक उपयोग
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि, जिला परिषद की 39 हजार एकड़ जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा।
चुनाव से पहले नौकरियों की बाढ़
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसे लेकर सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का बड़ा पैकेज तैयार किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार यह सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उनकी सरकार का लक्ष्य 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों की नियुक्ति का है। विभिन्न विभागों से रिक्तियों की जानकारी मंगवाई जा चुकी है। पंचायती राज विभाग में भी 15,000 पदों पर नियुक्ति की जरूरत को देखते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।