राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- Post By Admin on Jan 04 2024

लखीसराय: गुरुवार को शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड के ओजनटोला गाँव में गंगा ठाकुर के आवास पर राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक हरिश्चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नाई समाज के समस्याओं के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयन्ती धूम-धाम से मनाने पर विशेष मंथन हुआ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती मनाने की तारीख 24 जनवरी के बाद तय की जाएगी। साथ ही लखीसराय जिला संयोजक, अभिभावक रामलखन शर्मा के अस्वस्थ होने से पूरे नाई समाज मम्राहत हैं, राष्ट्रीय नाई महासभा शाम्हो द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान से मंगल कामना की।
बैठक में बाल-दाढी काटने का मजदूरी भी बढाया गया। इस बैठक में शिवजी ठाकुर, उमा शंकर ठाकुर, रामउदय ठाकुर, धर्मराज ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, चंदन, श्रवण, भरत ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, रामविलास ठाकुर, कॄष्णा ठाकुर, रामाश्रय ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, राम भरोस ठाकुर सह भारी संख्या में ठाकुर परिवार मौजूद थे।