राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां शुरू, लंबित मामलों को होगा निष्पादन

  • Post By Admin on Jan 05 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां शुरू, लंबित मामलों को होगा निष्पादन

लखीसराय: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवम् जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लखीसराय के तत्वाधान में इस वर्ष 2024 में कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, लखीसराय में आयोजित किया जाना सुनिश्चित है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।

इसकी जानकारी जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अजय कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार मिश्र ने दी। 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वर्ष 2021 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में देश भर में 1.27 करोड़ वर्ष 2022 में 4.19 करोड़ तथा वर्ष 2023 में 8.10 करोड़ मामलों का निपटारा किया गया है।

09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व एवं लंबित सामान्य वाद के तहत अपराधिक वाद एन आई एक्ट की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, दीवानी मामले, बीएसएनल एवं ग्राम कचहरी में लंबित वाद आदि से संबंधित मामलों का आपसी सुलह के आधार पर तत्काल निष्पादन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव द्वारा आम लोगों से आग्रह किया गया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा किसी भी सहायता के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फ्रंट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।