राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on Aug 07 2023

कैमूर : सोमवार को श्री शम्भू कुमार सुमन, माननीय अध्यक्ष, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई और दिशा-निर्देश दिया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया। उसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बारी बारी से सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने जिला कल्याण पदाधिकारी कैमूर को वैसे अनुसूचित जनजाति के परिवार जो भूमिहीन हैं उनके सर्वे कराने तथा उन्हें भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा अधौरा में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या अधिक होने के कारण उस प्रखंड में सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि अनुसूचित जनजाति के मामले जो थाना में दर्ज है उस पर ससमय आवश्यक कार्यवाई करना सुनिश्चित करें। सभी बैंकों के प्रबंधक के साथ बैठक कर विभिन्न सरकारी योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को लोन से संबंधित पेंडिंग आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। शिक्षा के अधिकार नियम 2009 के तहत गरीब और निर्धन परिवारों के बच्चों को 25% नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जाति, आवासीय इत्यादि ससमय बनाएं।