राजा भैया ने गोधरा कांड का जिक्र कर सीएम योगी के बयान पर कहा जुड़ेंगे तभी बचेंगे
- Post By Admin on Feb 28 2025

प्रतापगढ़ : जिले की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन करते हुए एक संदेश दिया है। राजा भैया ने 23 साल पहले गुजरात में हुए गोधरा कांड का जिक्र किया और लोगों से एकजुट रहने की अपील की।
राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “गोधरा कांड” शब्द सभी को याद होगा, लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की चर्चा कम ही होती है। उन्होंने कहा कि 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में राम भक्तों को जीवित जला दिया गया था, जिनका केवल अपराध यह था कि वे अयोध्या से श्रीराम लला के दर्शन करके लौट रहे थे। राजा भैया ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि उस समय न तो किसी से यह पूछा गया कि वे अगड़े, पिछड़े या दलित हैं।
उन्होंने आगे लिखा, “नारी, पुरुष, बच्चे-बच्चियों को भी नहीं छोड़ा गया और पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया गया। क्या किसी राष्ट्र में इस प्रकार का निर्मम और क्रूर नरसंहार हुआ है?” राजा भैया ने यह भी कहा, “अगर आप जानते हैं तो कृपया बताइए।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “याद रहे, जुड़ेंगे तभी बचेंगे।”