जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जनजागरण, बाल विवाह मुक्त समाज का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Dec 09 2025
जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जनजागरण, बाल विवाह मुक्त समाज का लिया संकल्प

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय द्वारा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से मंगलवार को हलसी प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54, कैंदी मुसहरी में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) एवं नोडल पदाधिकारी (मिशन शक्ति) बंदना पाण्डेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंहा और जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

अध्यक्षता कर रहीं बंदना पाण्डेय ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं और लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अभियान का यह 15वां दिन है और इसका उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता के साथ-साथ बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ हिंसा की घटना होने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न जैसी समस्याएं किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंहा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की जानकारी दी। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने कहा कि बाल विवाह के कारण माताएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ से वंचित हो जाती हैं और कम उम्र में गर्भधारण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में बाल विवाह का बहिष्कार समाज के हित में अनिवार्य है।

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई, जिसमें लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष की आयु के बाद कराने तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प शामिल था।

ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय व्यापक जागरूकता कार्यक्रम 4 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में लखीसराय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने किया। मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, किस्मत कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका अनीता कुमारी, सरोज देवी, भविता कुमारी, रंजू कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।