बीपीएससी छात्रों से उलझे पी के, वीडियो वायरल
- Post By Admin on Dec 30 2024

पटना : बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान प्रशांत किशोर और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें प्रशांत किशोर को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को धमकाते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है।
वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से कह रहे हैं कि वह आंदोलन स्थल से चले जाए। इस पर प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से कहा कि “ये नया-नया नेता आए हैं… अभी कंबल हमसे मांगे हो और होशियारी दिखा रहे हो ”
इसके जवाब में अभ्यर्थियों ने उनसे कहा, “कंबल किसने मांगा? हम तो चंदा करके कंबल ले चुके हैं, आप कंबल देकर हमें धौंस क्यों दिखा रहे हैं?”
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को घेरा
इस वीडियो को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं! जब आपके पास चुनावी औक़ात नहीं है, तो अहंकार टपक रहा है। छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकारें भी नतमस्तक हैं, आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे, आप पीठ दिखा कर भाग गए, छात्रों के सवाल पूछने पर उन्हें गाली दी।”
प्रशांत किशोर पर केस दर्ज
बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रशांत किशोर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर भीड़ इकट्ठा करने और प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।
प्रशांत किशोर की भूमिका पर सवाल
प्रशांत किशोर के बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने के बाद उनके समर्थक और विरोधी दोनों ही उनके कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं। कई प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि प्रशांत किशोर ने आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के तहत छात्रों को उकसाया। वहीं, पप्पू यादव ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई और उन्हें छात्रों के प्रति उनके रवैये के लिए घेरा।