पीएम मोदी का गुजरात दौरा : उत्तर गुजरात को देंगे 307 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

  • Post By Admin on Aug 22 2025
पीएम मोदी का गुजरात दौरा : उत्तर गुजरात को देंगे 307 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उत्तर गुजरात को 307 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात देंगे। अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा जिलों में सड़क एवं भवन विभाग की 6 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे।

इन परियोजनाओं से न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी 33 करोड़ की लागत से बने विरमगाम-खुडद-रामपुरा सड़क चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। 21 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया गया है, जिससे अहमदाबाद जिले के विरमगाम और देत्रोज तहसीलों में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर जिलों में 274 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर रोड पर तीन छह-लेन व्हीकल अंडरपास (126 करोड़), अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज (70 करोड़), कड़ी-थोल-साणंद मार्ग का नवीनीकरण (45 करोड़) और गिफ्ट सिटी में बापा सीताराम जंक्शन रोड चौड़ीकरण (33 करोड़) शामिल हैं।

इन परियोजनाओं से यात्रा समय व ईंधन की बचत होगी, थोल अभयारण्य जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान बनेगी और गांधीनगर के गिफ्ट सिटी तक कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अपग्रेडेड इन्फ्रास्ट्रक्चर से राज्य में औद्योगिक और परिवहन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।