सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर पर्यावरण भारती द्वारा किया गया पौधरोपण
- Post By Admin on Dec 16 2024

पटना : लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर बीते रविवार को पर्यावरण भारती द्वारा देव वृक्ष के रूप में बरगद और पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटना महानगर पेड़ उपक्रम प्रमुख हिमालय कुमार ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण भारती के संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली जैसे महानगर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बन चुका हैl वहीं पटना में भी प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो रही है लेकिन राजेन्द्र नगर जैसे इलाकों में लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा हैl जिसके कारण यहां प्रदूषण का स्तर कम है।
उन्होंने बताया कि 2008 से इस इलाके में निरंतर वृक्षारोपण की प्रक्रिया जारी हैl जिससे प्राकृतिक ऑक्सीजन का प्रवाह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से मुक्ति का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है और यह जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।
सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन और योगदान पर भी चर्चा करते हुए शाण्डिल्य ने कहा कि 15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हुआ था और इस दिन को पूरे देश में उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उन्होंने लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई की और महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। उनके नेतृत्व में 562 देशी रियासतों का एकीकरण हुआl जिससे अखंड भारत का निर्माण संभव हो सका।
पर्यावरण भारती के इस पौधारोपण कार्यक्रम में हिमालय कुमार, राम बिलास शाण्डिल्य, नीरज नयन, सुधांशु कुमार, चन्द्र भूषण, श्याम राय, राजा राम साह, दिनेश कुमार गुप्ता, दीपक सुन्दर, योगेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार ओझा, राजेश गर्ग, राहुल, अंकित, रणजीत, अंश राज, सागर, अर्नव यादव, रणवीर राज, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेl